BHOPAL NEWS - कैबिनेट मंत्री के केयरटेकर की जहर से मौत, सरकारी बंगले पर तैनात था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के सरकारी आवास पर तैनात एक कर्मचारी की जहर से मृत्यु हो गई। कर्मचारी की उम्र 58 वर्ष थी। पुलिस का दावा है कि कर्मचारियों में सुसाइड किया है। मतदान के बाद और चुनाव परिणाम के पहले कैबिनेट मंत्री के केयरटेकर की मौत में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। जिनके जवाब पुलिस इन्वेस्टिगेशन में ही मिल सकते हैं। 

वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कर्मचारियों की मौत से कई सवाल उठे 

मृतक के बड़े बेटे सुनील रजक ने बताया कि रविवार शाम को मेरे पिता को अचानक उल्टियां होने लगी। हम उन्हें जेपी अस्पताल ले गए। वहां से हमीदिया रैफर कर दिया गया। परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ था। टीटी नगर थाने में पदस्थ ASI प्रीतम सिंह के मुताबिक रमेश रजक पुत्र लक्ष्मण रजक (58) मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बंगले पर रहकर देख-रेख का काम करते थे। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस का दावा है कि कर्मचारियों ने शराब के नशे में जहर खा लिया था। जबकि परिवार वालों का कहना है ऐसी कोई स्थिति नहीं थी जिसके कारण उन्हें आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ता। समाचार लेकर जाने तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैऔरपुलिस की कहानी के अनुसार आत्महत्या का कोई कारण भी नहीं है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!