Stock Market - 13 दिन में 85% का रिटर्न का पूर्वानुमान, Paragon IPO का GMP Trend

गुजरात की 19 साल पुरानी कंपनी Paragon Fine And Speciality Chemicals Limited का आईपीओ ओपन हो गया है। GMP Trend 20% से बढ़कर 85% पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयर्स की ग्रे मार्केट में भारी डिमांड चल रही है। आईपीओ क्लोजिंग की डेट 30 अक्टूबर है। GMP Trend के अनुसार यदि कोई 120000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करता है तो लिस्टिंग की तारीख 7 नवंबर को उसे 102000 का फायदा होगा। मात्र 13 दिन बाद उसे 2 लाख 22 हजार रुपए मिलने की संभावना है। 

Paragon Fine IPO Date, Price, GMP, Review, Details 

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 26 अक्टूबर।
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 30 अक्टूबर। 
  • अलॉटमेंट 2 नवंबर रिफंड्स 3 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 6 नवंबर। 
  • NSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 7 नवंबर। 
  • शेयर की फेस वैल्यू ₹10 
  • IPO Price Band ₹95 to ₹100 per share 
  • Lot Size 1200 Shares
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 120000 रुपए। 

Paragon Fine की कारोबारी कुंडली 2021 से 2023 तक

  • कंपनी की संपत्ति लगभग 50 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़। 
  • रिवेन्यू 84 करोड़ से बढ़कर 105 करोड़। 
  • नेट वर्थ 79 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़। 
  • रिजर्व्स एंड सरप्लस 78 करोड़ से बढ़कर 187 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन 219 करोड़ से बढ़कर 252 करोड़। 
  • सभी खर्च और टैक्स के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 44 करोड़ से बढ़कर लगभग 99 करोड़। 

Stock Market - Paragon Fine IPO GMP Trend 

कंपनी का आईपीओ इश्यू प्राइस अधिकतम ₹100 है। Lot Size 1200 Shares है। अर्थात एक व्यक्ति को कम से कम 120000 रुपए निवेश करने होंगे। ग्रे मार्केट की विशेषज्ञों का मानना है कि 7 नवंबर को जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी तब कंपनी के शेयरों की कीमत Estimated Listing Price ₹185 होगी। यानी यदि कोई आईपीओ की ओपनिंग डेट 26 अक्टूबर से लेकर क्लोजिंग डेट 30 अक्टूबर तक इस कंपनी में 120000 रुपए निवेश करता है तो 7 नवंबर को उसे 85% का रिटर्न मिल जाएगा। 

डिस्क्लेमर:- यह समाचार स्टॉक मार्केट की गतिविधियों पर आधारित है। कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श अवश्य करें और हमेशा ध्यान रखें कि शेयर बाजार में प्रॉफिट आपका होता है तो जोखिम भी आपका ही होता है।

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!