यदि अपने प्रॉफिट कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट के परपस से गोल्ड खरीदा हुआ है तो उसे बेचने का टाइम आने वाला है। यदि वह आपके बैंक के लॉकर में रखा हुआ है तो उसे निकालने की तैयारी कर लीजिए। नवरात्रि के पहले दिन आज सोने ने 60500 का प्राइस टैग हासिल कर लिया है। अब 62500 की तरफ बढ़ रहा है।
भारत में गोल्ड मार्च 2023 में पहली बार ₹60000 की कीमत तक पहुंचा था। मार्च से लेकर अब तक गोल्ड को ₹60000 की लाइन पर टिके रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। MAY के महीने में 62000 की लाइन से ऊपर निकल गया था, लेकिन 62000 की लाइन पर इंजॉय नहीं कर पाया। वापस 60000 की लाइन पर आ गया। सितंबर के महीने तक 60000 की लाइन पर बने रहने के लिए संघर्ष किया परंतु 25 सितंबर को अमेरिका के दबाव में नीचे आना पड़ा और 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 58000 की लाइन के नीचे रहना पड़ा।
लोगों का कहना था कि अमेरिका का भारी दबाव चल रहा है। 55000 तक नीचे जाएगा। कम से कम 56000 तक तो जरूर जाएगा परंतु 5 अक्टूबर को गोल्ड ने यू टर्न लिया और 60000 की लाइन की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया। 14 अक्टूबर को गोल्ड एक बार फिर 60000 की लाइन के ऊपर था। 15 अक्टूबर को ₹10 का कलेक्शन करके 60500 हो गया है और अब 62500 की तरफ आगे बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि अभी करेक्शन नहीं हुआ है। 62500 की लाइन पर पहुंचने के बाद वापस लौटेगा। यानी 62500 की लाइन के आसपास बेचकर फेस्टिवल का आनंद लेना चाहिए और जब वापस 60000 के आसपास आएगा तो फिर से खरीद लेना चाहिए।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।