Announcements of Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh for guest teachers
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों की पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि,
अतिथि शिक्षकों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाएं
- अतिथि शिक्षकों को कालखंड नहीं बल्कि मासिक वेतन दिया जाएगा
- वर्ग एक को 9000 की जगह 18000 मिलेंगे।
- वर्ग दो को 7000 की जगह 14000 मिलेंगे।
- वर्ग तीन को 5000 की जगह 10000 मिलेंगे।
- सालभर चलेंगी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं।
- शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25 की जगह 50 फीसदी आरक्षण।
- अतिथि शिक्षकों को 50% आरक्षण, अगली शिक्षक भर्ती से लागू हो जाएगा।
- अतिथि शिक्षकों को नियमित मानदेय दिया जाएगा।
- गुरुजी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा।
- अब प्रतिवर्ष 4 अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं नियमित परंतु दस्तावेजों में अनियमित
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक लंबे समय से ना केवल अध्यापन कार्य कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की मेरिट लिस्ट में ऐसे कई विद्यार्थी शामिल हैं जिन्हें अतिथि शिक्षकों द्वारा पढ़ाया गया। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था अस्थाई थी, यदि कोई शिक्षक लंबी छुट्टी पर जाता है तो उसके स्थान पर पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति करने की व्यवस्था थी परंतु स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते सरकार ने कई सालों तक अतिथि शिक्षकों से नियमित सेवाएं ली परंतु दस्तावेजों में उन्हें हमेशा अनियमित दर्शाया गया।
नियमितीकरण की मांग सही या गलत
मध्यप्रदेश में स्थिति यह है कि कई लोग अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए ओवर एज हो गए हैं। इसी आधार पर अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब योग्य है, पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, अनुभवी हैं और हमारा प्रदर्शन भी अच्छा है तो फिर हमारी सेवाओं को वैधानिक रूप से नियमित कर दिया जाना चाहिए।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।