मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां करते हुए अपने करीब 1 साल पहले कमलनाथ ने कहा था कि, जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी लगातार पिछले 2 चुनाव हार गई है, उन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव के 6 महीने पहले कर दी जाएगी, ताकि उम्मीदवारों को तैयारी का पूरा मौका मिले। अब जबकि चुनाव के लिए सिर्फ एक महीना शेष रह गया है, पत्रकारों ने कमलनाथ से पूछा कि भाजपा की पहली लिस्ट आ चुकी है, कांग्रेस की कब तक आएगी। पढ़िए कमलनाथ ने क्या जवाब दिया:-
काफी टेंशन वाला साउंड कर रहे थे कमलनाथ
आज जब पत्रकारों ने कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ से पूछा कि कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट कब आएगी, दोनों ने कहा कि, वह आराम से आएगी, हमें ....(रुक कर विचार किया क्या बोलना है)... उचित होगा, लिस्ट निकालेंगे, चलो। इसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड कार की विंडो पर कमलनाथ और मीडिया के कैमरों की बीच आकर खड़े हो गए। कुल मिलाकर 1 साल पहले तक कमलनाथ का विजन बिल्कुल क्लियर था। रणनीति बिल्कुल स्पष्ट थी, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट काफी टेंशन वाला साउंड रहे थे।
भाजपा की दूसरी लिस्ट तैयार, 64 प्रत्याशियों के नाम
इधर भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट तैयार हो चुकी है। पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा दिल्ली को सौंप दिए गए हैं। अमित शाह का अप्रूवल मिलते ही यह लिस्ट जारी हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक लिस्ट जारी हो जाएगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आ जायेगी @OfficeOfKNath का जवाब, जब हमें उचित लगेगा हम लिस्ट जारी करेंगे. कोई जल्दी नहीं है @ABPNews #MadhyaPradeshElection pic.twitter.com/1sIdG5wnCR
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 12, 2023