मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कार्यरत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने विषयक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश श्री डी एस कुशवाहा संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य के नाम दिनांक 15 सितंबर 2023 को जारी किए गए।
जारी निर्देश में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कार्यरत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज की जानी है। इस हेतु संकुल प्राचार्य आमंत्रित अतिथि शिक्षकों से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष-2019 / 2022 / 2023 की छायाप्रति प्राप्त कर रिकार्ड में संधारित करें तथा ज्वॉइन कराये गये अतिथि शिक्षकों की बिन्दुवार जानकारी GFMS पोर्टल के ज्वॉइनिंग मॉड्यूल में दर्ज करें-
MPTET पास अतिथि शिक्षकों की जानकारी जो GFMS पर दर्ज करनी है
1. क्या आमंत्रित अतिथि शिक्षक द्वारा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है (YES/NO)
2. यदि हाँ तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष 2019 /2022/2023
3. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण का वर्ग- 1/2/3
4. आवेदक का प्रवर्ग (SC.ST.OBC,GEN)
5. आवेदक का जेंडर- (M/F)
6. उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक
जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के अधीनस्थ समस्त संकुलों से जानकारी दिनांक 26.09.2023 तक आवश्यक रूप से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।