मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा- जिलों का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड जारी, पढ़िए TOP-10 और फिसड्डी-10 जिलों के नाम

Bhopal Samachar
Madhya Pradesh Government School district wise early performance report
मध्यप्रदेश में वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में बच्चों के प्रदर्शन का पता चला। अब राज्य शिक्षा केंद्र ने जिलों का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश के 10 सबसे अच्छे जिले और मध्य प्रदेश के 10 सबसे बेकार प्रदर्शन करने वाले जिलों के नाम सामने आ गए हैं। यह भी पता चल गया है कि पिछले साल की तुलना में किस जिले के शिक्षकों की टीम ने अच्छा काम किया है और ऐसे कौन से जिले हैं जहां शिक्षकों की टीम पिछले साल के जितना प्रदर्शन भी नहीं कर पाई। 

मध्य प्रदेश के 10 जिले जहां शिक्षकों की टीम सबसे अच्छी

छिंदवाड़ा 
बालाघाट 
सिवनी 
छतरपुर 
शाजापुर 
दमोह 
नरसिंहपुर 
नीमच 
डिंडोरी 
सीहोर 

स्कूल शिक्षा के मामले में मध्यप्रदेश के 10 सबसे फिसड्डी जिले

रतलाम 
उज्जैन 
विदिशा 
सागर 
मुरैना 
सीधी 
बुरहानपुर 
रीवा 
सिंगरौली 
राजगढ़ 

पिछले साल की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की टीम

श्योपुर 38 से 18 - 20 अंकों की बढ़त
आगर मालवा 40 से 26 - 19 अंकों की बढ़त
अशोकनगर 49 से 30 - 19 अंकों की बढ़त
सतना 43 से 25 - 18 अंकों की बढ़त 
दतिया 36 से 19 - 17 अंकों की बढ़त 
डिंडोरी 25 से 9 - 16 अंकों की बढ़त
गुना 51 से 35 - 16 अंकों की बढ़त 
धार 45 से 34 - 11 अंकों की बढ़त
छतरपुर 14 से 4 - 10 अंकों की बढ़त
अलीराजपुर 52 से 42 - 10 अंकों की बढ़त 
खंडवा 21 से 11 - 10 अंकों की बढ़त

पिछले साल की तुलना में खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की टीम

मुरैना 10वें पायदान से 47 वें पायदान पर 
सागर 19वें पायदान से 46 वें पायदान पर 
उज्जैन 27वें पायदान से 44वें पायदान पर 
सीधी 34वें पायदान से 48वें पायदान पर 
विदिशा 31वें पायदान से 45वें पायदान पर 

3 जिलों के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल जैसी पढ़ाई

मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी 3 ऐसे जिले हैं जिनके बारे में कहा जा सकता है कि यहां प्राइवेट स्कूलों की टक्कर की पढ़ाई होती है। इन तीनों जिलो को 1 ग्रेड मिला है। यानी इन जिलों के ओवरऑल प्रदर्शन के प्राप्तांक 90 से अधिक है। वैसे पासिंग मार्क्स को उपलब्धि मारने वाले इस बात पर खुश हो सकते हैं कि मध्यप्रदेश में एक भी जिला सी एवं डी ग्रेड का नहीं है। यानी ना तो किसी भी जिले की सप्लीमेंट्री आई और ना कोई जिला फेल हुआ है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!