MPPSC NEWS - राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का शुद्धिपत्र जारी

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021(State Engineering Service Examination 2021)के  अंतर्गत विज्ञापित पदों का रिक्त विवरण शुद्धि पत्र द्वारा जारी कर दिया गया है।

MPPSC Corrigendum of State Engineering Services Exam 2021

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के सहायक यंत्रियों के पदों की पूर्ति हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन क्रमांक 16/2021 दिनांक 30 दिसंबर 2021 आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 को इसका शुद्धि पत्र क्रमांक 07/16/2021 द्वारा जारी किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 0746 2021 सितंबर 2022 में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्राविधिक रूप में घोषित किया जाना है। इस संबंध में संबंधित विभागों से प्राप्त रिक्त विवरण के अनुसार मुख्य भाग 87% (13% ओबीसी पदों) के पदों का विवरण जारी किया गया है। मुख्य भाग में रिक्त पदों की संख्या 129 है।

संबंधित विभागों से प्राप्त रिक्त विवरण के अनुसार प्राविधिक भाग 13% (ओ.बी.सी.पदों के आधार पर) का रिक्त विवरण जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब मुख्य भाग में कुल 129 पद एवं प्राविधिक भाग में कुल 57 पद रिक्त है। उक्त पदों हेतु प्रारंभिक परीक्षा में चयनित प्राविधिक भाग के अभ्यर्थी साक्षात्कार में पूर्णता प्राविधिक रूप से ही सम्मिलित होंगे एवं माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत अपने संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित )में रोके गए 13% के विरुद्ध ही चयनित होंगे ना कि पूर्व घोषित हो चुके 87% पद के विरुद्ध विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत ही रहेंगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!