मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 से चयनित अभ्यर्थियों द्वारा आज राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय ऑफिस के सामने मुंडन करवा कर विरोध प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि अगस्त के महीने में हर रोज नित्य नए तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे ताकि सरकार तक हमारी आवाज पहुंच पाए। प्रदर्शनकारियों ने ऐसे अगस्त क्रांति का नाम दिया है।
रोस्टर में 1.25 लाख पद खाली, हम केवल 51000 मांग रहे हैं
यहां मौजूद दिव्यांग अभ्यर्थी राजा राम ने बताया कि वह टीकमगढ़ से भोपाल आए हैं। करीब एक महीने से हम लोग हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हम 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। रोस्टर में सवा लाख पद खाली हैं, वह हमें गुमराह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने बताया प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थी है जो कि पात्रता परीक्षा 2020 उत्तीर्ण हैं। सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 मे नाम मात्र के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जबकि भर्ती परीक्षा 2020 उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है। ऐसी विसंगति तब है जब प्रदेश मे शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं।
अगस्त के महीने में विरोध कार्यक्रम का कैलेंडर
8 अगस्त – चयनित शिक्षकों का मुंडन कार्यक्रम
9 अगस्त – चयनित शिक्षकों द्वारा भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन
10 अगस्त – चयनित शिक्षिकाओं द्वारा बूट पॉलिश एवं प्रदर्शन
11 अगस्त – चाय-पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन
12 अगस्त – चयनित शिक्षकों द्वारा अर्द्ध-नग्न प्रदर्शन
13 अगस्त – कैंडल मार्च
14 अगस्त – प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 की अर्थी यात्रा
15 अगस्त – धरना स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।