MP NEWS- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 बड़े अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार की FIR

मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 बड़े अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया। तीनों अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति दी। पद का दुरुपयोग किया। जिसके कारण आदिवासियों के हितों का संरक्षण नहीं हो पाया। 

पुराने बाप- तीनों जबलपुर में एडीएम के पद पर पदस्थ थे

जिन आईएएस ऑफिसर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे शामिल हैं। साल 2007 से 2012 के बीच ये तीनों आईएएस जबलपुर में एडीएम पद तैनात रहे थे। तीनों अफसरों ने कुंडम इलाके में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति दे दी थी। इसकी जानकारी के बाद लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लिया था। अब लोकायुक्त ने ही तीनों आईएएस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

कलेक्टर भी जांच की जद में आएंगे 

भू-राजस्व आचार संहिता के अंतर्गत आदिवासियों की जमीन बिक्री की अनुमति प्रदान करने का अधिकार जिला कलेक्टर के पास होता है। जिला कलेक्टर ने अपने अधिकार एडीएम को स्थानांतरित किए थे। आदिवासियों को जमीन बेचने की अनुमति देने के संबंध में तत्कालीन कलेक्टर की भूमिका भी जांच में आएगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!