MF में 50000 रुपए 10 साल में 150000 से अधिक हो जाएंगे, SIP नहीं LUMPSUM कीजिए - HIGH INTEREST RATE

Bhopal Samachar
प्राइवेट सेक्टर के कुछ छोटे कर्मचारियों को SIP से डर लगता है। वैसे ही बैंक की किस्तें चल रही होती है। ऐसी स्थिति में अपनी सैलरी से कुछ बचत करके निवेश तो करना चाहते हैं परंतु SIP एक बंधन होता है। यदि आपको भी ऐसा लगता है तो फिर आपको म्यूचुअल फंड में LUMPSUM करना चाहिए। 10 साल का टारगेट रखिए। आपका इन्वेस्टमेंट 3 गुना से अधिक होने की संभावना है। 

MUTUAL FUND LUMPSUM CALCULATOR

यदि आप एक साथ मात्र ₹50000 का निवेश करते हैं, 10 साल का टारगेट सेट करते हैं और मात्र 12% वार्षिक का रिटर्न (जो कि सबसे कम है) मिलता है तब भी 10 साल बाद आपको ₹150000 से ज्यादा मिलेगा। यानी कि आपको 10 साल में ₹100000 का फायदा होगा। यदि इसी कैलकुलेशन में टाइम पीरियड 5 साल कर देंगे तो आपका निवेश दुगना नहीं होगा बल्कि ₹80000 के आसपास होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि आपके निवेश किए गए ₹50000 पर जो 12% अनुमानित ब्याज प्राप्त होगा वह भी आपके खाते में निवेश किया जाता रहेगा। यही कारण है कि ज्यादा अवधि तक पैसा बनाए रखने में ज्यादा फायदा होता है। 

MUTUAL FUND SIP CALCULATOR

यदि आप ₹5000 महीने निवेश करते हैं, 10 साल का टारगेट सेट करते हैं और मात्र 12% वार्षिक रिटर्न (जो कि सबसे कम है) मिलता है तो इस स्थिति में 10 साल में आप कुल ₹600000 जमा करेंगे। ₹550000 से ज्यादा का प्रॉफिट होगा और कुल मिलाकर आपको ₹1150000 से ज्यादा प्राप्ति होगी। 

इसलिए सबसे बढ़िया बात है कि LUMPSUM चुने। ₹5000 हो या ₹50000, साल भर में खर्चे, गोल्ड और बैंक एफडी के बाद जो भी पैसा बचता है LUMPSUM अकाउंट में डाल दीजिए। यदि केवल ₹5000 जमा किया और फिर जमा नहीं कर पाए तो 10 साल बाद ₹15000 से ज्यादा मिल जाएगा। 

उद्घोषणा- यह जानकारी आपको निवेश की योजना बनाने में मदद करने की दृष्टि से दी गई है। आपको अपना धन कब कहा और कैसे निवेश करना है यह निर्णय कृपया स्वविवेक के आधार पर लीजिए। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!