मूल नक्षत्र में जन्मे बच्चे का उपाय- अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है- Jyotish ke upay

Bhopal Samachar
0

Moola Nakshatra, astrological remedies

बच्चो का मूल नक्षत्र में जन्म होना अशुभ माना जाता है क्योंकि मूल नक्षत्र के तीन नक्षत्रों का स्वामी आधा ग्रह केतु होता है, जिनकी मूल शांति नही होती उनके जीवन आकस्मिक रुकावट तथा उनके माता पिता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक मान्यता यह भी है कि जो लोग अकाल मृत्यु का शिकार होते हैं, जिनके विधिवत अंतिम संस्कार नहीं होते अगला जन्म मूल नक्षत्र में होता है।

छोटे बच्चों पर केतु ग्रह का खास प्रभाव होता है

देवताओं में अमृत वितरण के समय भगवान विष्णु ने राहु का सर धड़ से अलग कर दिया, सर का भाग राहु और धड़ का भाग केतु कहलाया। अमृत पीने के कारण ये दोनो भाग अमर हो गये तथा एक दूसरे से अलग होकर ग्रहों की दिशा के विपरीत वक्री भ्रमण करने लगे, राहु में धड़ के नीचे के भाग हाथ पैर, पेट हृदय सम्बंधी कमियां है जबकि सर में स्थित इंद्रियां आंख, कान, नाक वाणी का बल विशेष रूप से है। वहीं केतु में निचले हिस्सों की इंद्रियों का बल विशेष है, जबकि सिर की इंद्रियों आंख कान वाणी आदि की कमजोरी है,केतु को बच्चों का कारक माना गया है। खासकर छोटे बच्चों पर केतु का खास प्रभाव होता है।

अश्विनी, मघा और मूल नक्षत्र में बच्चों का जन्म हानिकारक 

बच्चो के जन्म के समय मूल नक्षत्र को अशुभ माना गया है, बुध के तीन नक्षत्र अश्लेशा, ज्येष्ठा, रेवती तथा केतु के नक्षत्र अश्विनी, मघा और मूल को मूल का नक्षत्र माना जाता है इसमे केतु के तीन नक्षत्र को विशेष हानिकारक माना जाता है इन नक्षत्रों में बच्चो का जन्म माता पिता के लिये हानिकारक माना जाता है, इसकी वैदिक रीति द्वारा ग्रह शांति कराई जाती है।

मूल नक्षत्र में जन्मे बच्चे की रक्षा कैसे करें

माह में तीन दिन केतु के नक्षत्र होते है जिन बच्चो का जन्म मूल यानी अस्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती, अश्विनी मघा, मूल नक्षत्र में जन्म हुआ हो उन्हे अपने बच्चो को माह के तीन दिन आने वाले केतु के नक्षत्र में विशेष ध्यान देना चाहिये। उनके नाम से उस दिन गणेशजी की खास पूजा और लड्डु का वितरण करना चाहिये। जिससे बच्चों पर आने वाला संकट टल जाता है। जिन मां के बच्चे ऊपर दिये गये मूल के छह नक्षत्रों में जन्मे है उन्हे गणेश चतुर्थी का व्रत करना चाहिये।

मूल नक्षत्र केतु के विषय में

  • केतु ग्रह के देवता भगवान गणेश होते है।
  • 7 अंक पर इसका प्रभाव होता है।
  • केतु ऊँचाई से नीचे गिरने का कारक भी होता है।
  • अचानक मानसिक दुख और अलगाव का कारक भी होता है।
  • मानसिक पागलपन,विचित्र व्यवहार केतु ग्रह के कारण ही होता है।
  • केतु सभी बच्चो का कारक होता है।
  • केतु आकस्मिक घटनाओं का कारक भी होता है।
  • विद्या बुद्धि शिक्षा, समझ के लिये भगवान गणेश की कृपा अत्यंत आवश्यक होती है।
  • प्राचीन काल से बच्चो के शुभ भविष्य तथा विद्या में आने वाली रुकावटों के निदान के लिए माताएं, चतुर्थी का व्रत करती थी और आज भी करती है।
  • अच्छी शिक्षा के लिये सभी विद्यार्थी गणेशजी का स्मरण करते है। 

अस्वीकरण- यह जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के आधार पर है। कृपया किसी भी उपाय अथवा प्रक्रिया से पहले अपने स्तर पर इसकी पुष्टि अवश्य करें। अपने रीति रिवाज एवं मान्यताओं को प्राथमिकता दें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!