मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास एक शिकायत भेजी है। इसकी जानकारी उन्होंने पत्रकारों और अपने समर्थकों को भी दी है। इस शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि वार्ड क्रमांक 84 के पार्षद के पति श्री वीरेंद्र सिंह महाराज ने नीलबड़ क्षेत्र में 150 करोड रुपए मूल्य की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
अतिक्रमण की जमीन पर पेट्रोल पंप खोल लिया!
श्री दिग्विजय सिंह ने पत्र क्रमांक 1329 दिनांक 24 जुलाई 2023 को लिखा जो आज 28 जुलाई को सार्वजनिक किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखित शिकायत ही पत्र में श्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि, भोपाल में वार्ड क्र. 84 के पार्षद पति श्री वीरेन्द्र सिंह मारण एवं इनके परिवार द्वारा लगभग 150 करोड़ रूपये की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 150 जो कि शासन द्वारा गोहा एवं खसरा क्र. 141 चारागाह के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। श्री मारण एवं इनके परिजनों द्वारा राजनैतिक संरक्षण के कारण उक्त भूमि पर दुकाने, पेट्रोल पंप एवं मार्केट आदि बनाकर कब्जा किया गया है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि भू-माफिया भोपाल जिले के वार्ड क. 84 के पार्षद पति श्री वीरेन्द्र सिंह मारण एवं इनके परिजनों द्वारा अवैध कब्जा की गई शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने तथा दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।