मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट वाले 12 ब्लैक स्पॉट हटाए जाएंगे। इसके बाद यहां पर कोई एक्सीडेंट नहीं होगा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 1 साल में 91 गंभीर एक्सीडेंट दर्ज किए गए जिसमें 21 लोगों की मृत्यु हो गई। जो एक्सीडेंट पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुए उनकी संख्या का अनुमान आप स्वयं लगा सकते हैं।
भोपाल के 12 ब्लैक स्पॉट जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं
- गोविंदपुरा टर्निंग- 6 एक्सीडेंट 4 मौतें
- रत्नागिरी चौराहा- 8 एक्सीडेंट 4 मौतें
- पीपुल्स अस्पताल के सामने- 10 एक्सीडेंट 4 मौतें
- आशिमा मॉल के सामने- 5 एक्सीडेंट 2 मौतें
- 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर- सात एक्सीडेंट एक मौत
- व्यापम चौराहा- 9 एक्सीडेंट- एक मौत
- बागसेवनिया थाना चौराहा- 6 एक्सीडेंट एक मौत
- बेस्ट प्राइस तिराहा निशातपुरा- पांच एक्सीडेंट एक मौत
- कोर्ट चौराहा- 13 एक्सीडेंट
- रंग महल चौराहा- सात एक्सीडेंट
- मनीषा मार्केट चौराहा- सात एक्सीडेंट
- प्रकाश तरण पुष्कर तिराहा टीटी नगर- सात एक्सीडेंट
- उपरोक्त सभी एक्सीडेंट में घायलों की स्थिति मरणासन्न हो गई थी।
भोपाल कलेक्टर क्या करेंगे
• रंगमहल चौराहे से टीटी नगर थाने तक रोड के दोनों ओर से ठेले, गुमठी एवं हॉकर्स को हटाना।
• राजीव गांधी चौराहे से हनुमान मंदिर तक हाथ ठेले, गुमटी वालों को हटाएंगे।
• 10 नंबर मार्केट में स्मार्ट पार्किंग में दुकानें शिफ्ट कर पार्किंग री- डिजाइन की जाएगी।
• 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर रोड पर डिवाइडर बनाने एवं रोड चौड़ीकरण करने के साथ ही ग्रीन बेल्ट फुटपाथ बनाए जाएंगे।
• प्रभात चौराहा पर चारों ओर के लेफ्ट टर्न क्लियर एवं चैनेलाइज होंगे।
• भारत टॉकीज तिराहा की रोटरी री- डिजाइन होगी।
• करोंद चौराहा पर ठेले, गुमठी एवं हॉकर्स का अतिक्रमण हटाना।
• जीपीओ तिराहे से कर्फ्यू वाली माता मंदिर तक मुख्य मार्ग पर हाथठेला हटाए जाएंगे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।