Madhya Pradesh Public Service Commission, indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 (Ayurveda Medical Officer Examination - 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 सितंबर 2022 को किया गया था।
सरकारी रिजल्ट- आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
गौरतलब है कि कुल 692 रिक्त पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम में मुख्य भाग-अ के लिए कुल विज्ञापित पदों के 3 गुना +10 समान अंक प्राप्त प्राविधिक रूप से साक्षात्कार हेतु योग्य पाए गए कुल 1175 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के पत्र क्रमांक- एफ - 2- 1/2018/1/59 दिनांक 3 नवंबर 2022 के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के मुख्य भाग 87%( 14% अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों )तथा प्राविधिक भाग (13% अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 13% अनारक्षित श्रेणी हेतु )पुनरीक्षित पदों का विवरण प्राप्त हुआ है। जिसे आयोग द्वारा संशोधित शुद्धि पत्र क्रमांक- 04/12-13-18/2021 दिनांक 31 मई 2023 में प्रकाशित किया गया है। अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु विज्ञापन कुल पद 187 हैं जिसके मुख्य भाग में 14% के मान से कुल पद 97 तथा प्राविधिक भाग में 13% के मान से कुल पद 90 प्राप्त हुए हैं।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम में मुख्य भाग - अ के लिए कुल विज्ञापित पदों के 3 गुना +10 समान अंक प्राप्त प्राविधिक रूप से साक्षात्कार हेतु योग्य(अर्ह) कुल 1175 अभ्यर्थियों की अनुक्रमांक वार सूची जारी की गई है।
यहां क्लिक करके आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 का रिजल्ट देख सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।