Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेन्सी क्षेत्र, इन्दौर द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार आयोजन के संबंध में विज्ञप्ति क्रमांक 3213/02/2022 / चयन इन्दौर दिनांक 12 JUN 2023 जारी की गई है। इस विज्ञप्ति में लिखा है कि:-
MPPSC SSE-2019 रिक्त पदों की संख्या 571
आयोग के विज्ञापन क्र. 03 / 2019 दिनांक 14.11.2019 एवं शुद्धिपत्रादि के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग हेतु राज्य सेवा परीक्षा 2019 के कुल 571 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि 10.02.2021 निर्धारित थी।
आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 में संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम आयोग की विज्ञप्ति क्र. 2313/18/2021 / अनु-10 इन्दौर दिनांक 18.05.2023 को मुख्य भाग में कुल अर्ह आवेदक 1460 एवं प्रावधिक भाग में कुल 523 आवेदकों को साक्षात्कार हेतु प्रावधिक अर्ह घोषित किया गया है, जिसमें आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ आयोग कार्यालय में अभिलेख भिजवाने की अंतिम तिथि 05.06.2023 निर्धारित की गई है।
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 03.07.2023 से आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए हैं। आवेदन पत्रों की जाँच / संवीक्षा पूर्व आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी को शत प्रतिशत सही मानकर लिखित परीक्षा में अर्ह समस्त आवेदकों को साक्षात्कार आमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाएंगे।
उक्त संबंध में उल्लेख है कि :-
"यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी कि अपने आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं और शर्तों को पूरा करते है । साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि अभ्यर्थी को अर्ह मान लिया गया हैं। चयन के किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के अनर्ह पाए जाने पर उसका आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी ।"
उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से दिनांक 27.06.2023 से डाउनलोड कर सकते हैं।
साक्षात्कार हेतु आमंत्रित आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।