भोपाल के कारोबारी के खिलाफ रायपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज - MPCG NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कारोबारी श्री इंद्रपाल गुप्ता के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता एवं कोयला कारोबारी श्री संजय वर्मा ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत की है कि श्री गुप्ता ने उन्हें खराब क्वालिटी की मशीन भेजी एवं उसे वापस लेने से मना कर दिया। 

रायपुर के कोयला कारोबारी श्री संजय वर्मा की शिकायत के आधार पर दिनांक 21 जून को सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया। श्री वर्मा ने पुलिस को बताया कि, उन्हें कोयला की गुणवत्ता परीक्षण करने वाली मशीन की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने भोपाल के कारोबारी श्री इंद्रपाल गुप्ता को विधिवत आर्डर दिया था। इसके लिए 21.60 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया था। श्री गुप्ता ने ऑर्डर की गई मशीन नहीं भेजी बल्कि उसकी जगह कोई दूसरी मशीन भेज दी। यह मशीन खराब क्वालिटी की थी। अपना काम ठीक प्रकार से नहीं कर रही थी। 

श्री वर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस बारे में श्री गुप्ता से बात करने की कोशिश की परंतु उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मशीन वापस लेने से इंकार कर दिया। श्री वर्मा की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस रायपुर ने भोपाल के कारोबारी श्री इंद्रपाल गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!