MP NEWS- लेखा प्रशिक्षण के लिए कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मोतीमहल स्थित शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये एक अगस्त से लेखा प्रशिक्षण सत्र शुरू होने जा रहा है। यह प्रशिक्षण लेने के इच्छुक विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से 20 जुलाई तक आवेदन माँगे गए हैं। संबंधित कर्मचारी कार्यालय प्रमुख के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में लेखा प्रशिक्षण शाला में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन का प्रारुप लेखा प्रशिक्षण शाला से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। 

EPFO हायर पेंशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उच्च पेंशन के लिये आवेदन करने की समयसीमा 11 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी है। इससे पहले कर्मचारी भविष्‍य निधि ने उच्‍च पेंशन के लिए पात्रों को 26 जून 2023 तक आवेदन करने का अंतिम मौका दिया था। हालांकि, इस पर चर्चा हो रही है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन तीसरी बार इस योजना को ऑप्ट करने की डेडलाइन बढ़ाएगा या नहीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी देखने में आ रहा है कि बहुत से लोग योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं और कई तरह के ग्लिच का सामना कर रहे हैं।

पुरानी पेंशन की रैली लखनऊ में 100000 कर्मचारी जुटे 

लखनऊ में पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच तले कर्मचारियों की हुंकार रैली। लाखों की संख्या में हुंकार रैली में पहुंचे केंद्रीय और राज्य कर्मचारी । रैली में सभी विभागों के कर्मचारी सहित तमाम संगठन के लोग भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय संयोजक और एआरआर एफ महामंत्री शिव गोपाल मिश्र और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में हुंकार रैली का आयोजन हुआ।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !