MP NEWS- मध्यप्रदेश शासन ने स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र अभियान की तारीख बढ़ाई

मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी चलाए जा रहे विशेष अभियान की समय सीमा में वृद्धि कर दी है। श्री सुमन रायकवार अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी कमिश्नर, कलेक्टर, एसडीएम एवं लोक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधकों के नाम आधिकारिक सूचना (क्रमांक एफ 7-42/2012/आ.प्र./एक प्रति) जारी कर दी गई है। 

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान की लास्ट डेट

सूचना में लिखा है कि, संदर्भित समसंख्यक परिपत्र दिनांक 23 जून 2022 द्वारा स्कूलों के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी विशेष अभियान के तहत आवेदन प्राप्त करने की समय-सीमा दिनांक 30 जून 2023 तक बढ़ाई गई है। राज्य शासन एतद् द्वारा इस विशेष अभियान के तहत आवेदन पत्र प्राप्त करने की समय- सीमा दिनांक 30 जून 2024 तक बढ़ाई जाती है। कृपया इस अभियान की सतत् मानिटरिंग की जाए तथा प्रति सप्ताह इसकी जानकारी ई- मेल द्वारा Email id: sogadrc@mp.gov.in पर सूचित करने का कष्ट करें। 

निष्कर्ष यह कि, जाति प्रमाण पत्र के लिए स्कूलों के माध्यम से आवेदन और लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया अगले 1 साल तक निरंतर जारी रहेगी। स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी चलाए जा रहे विशेष अभियान की समय सीमा में 1 साल की वृद्धि कर दी गई है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !