MP NEWS- ग्राम रोजगार सहायक सहित सभी कर्मचारियों के वेतन काटने का आदेश

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन गठित पंजीकृत संस्था मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने ग्राम पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायक सहित सभी कर्मचारियों की वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कटौती NO WORK NO PAY के आधार पर की जाएगी। संयुक्त आयुक्त वित्त एवं लेखा शकीरा सिद्दीकी द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

पत्र क्रमांक 2382 दिनांक 9 जून 2023 में संयुक्त आयुक्त वित्त एवं लेखा द्वारा लिखा गया है कि, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला / जनपद / ग्राम पंचायत स्तर (ग्राम रोजगार सहायक सहित) पर पदस्थ अमले का वेतन मानदेय के भुगतान संबंधी कार्यवाही किया जाना है। ज्ञातव्य है कि जिला / जनपद / ग्राम पंचायत स्तर (ग्राम रोजगार सहायक सहित) पर कार्यरत अमला कार्य पर उपस्थित नहीं रहा है जिससे कि योजना की प्रगति वाधित हुयी है, योजना अंतर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण प्रशासनिक मद के आवंटन में भारत सरकार द्वारा कटौती किया जाना संभावित है। 

अतः मनरेगा योजना में पदस्थ अमला जिला/जनपद / ग्राम पंचायत स्तर (ग्राम रोजगार सहायक सहित) जितने दिवस कार्य पर उपस्थित रहे हैं उतने ही दिवसों का वेतन/मानदेय का भुगतान किया जाना है एवं अनुपस्थित दिवसों का वेतन /मानदेय कार्य नहीं वेतन नहीं" (No Work No Pay) के आधार पर भुगतान नहीं किया जावे (अनुपस्थित अवधि का निर्णय होने तक)। यदि उक्त निर्देशों की अवहेलना कर भुगतान किया जाता है तो संबंधितों से किये गये भुगतान की वसूली करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए कृपया अवगत कराये जाने का अनुरोध है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!