MP NEWS- अनूपपुर में JEE-NEET के लिए कलेक्टर की फ्री कोचिंग

Free coaching class for jee and Neet

अनूपपुर जिला कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के द्वारा जिले में अभिवनव पहल करते हुये जिले के चारों विकासखण्डो मे जेईई एवं नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से निःशुल्क कोचिंग संचालित कराने का निर्णय लिया गया है। 

अनूपपुर JEE-NEET फ्री कोचिंग में कितनी सीटें

इस हेतु जिला स्तर से सभी विकासखण्डों मे कोर ग्रुप का गठन किया गया है जिसमे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड स्तर के सभी विशिष्ट संस्थाओं एवं हायर सेकेण्डरी / हाई स्कूल के प्राचार्यों को सम्मलित किया गया है। यह तय किया गया है कि प्रत्येक कोर ग्रुप अपने अपने ब्लॉक अंतर्गत संचालित समस्त हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से प्रत्येक ब्लॉक से कोचिंग के इच्छुक अच्छी मेधा के 250 बच्चों का चयन करेंगे। 

JEE-NEET फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कैसे करें

उपरोक्त छात्र / छात्राएं पंजीयन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा उत्कृष्ट प्राचार्य से संपर्क कर अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। कोर ग्रुप प्रत्येक ब्लॉक से 250 बच्चो का चयनित कर विषय विषेशज्ञों से परामर्श कर मॉक टेस्ट हेतु प्रश्न पत्र तैयार कर मॉक टेस्ट लेंगे एवं मॉक टेस्ट के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक से 50 बच्चों को चयनित कर 3 जुलाई से कोचिंग प्रारंभ की जावेगी। 

इस आशय की जानकारी देते हुये सहायक आयुक्त श्रीमती दीपशिखा भगत जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा समस्त अविभावकों एवं छात्रों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या मे अपना पंजीयन कराये एवं निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाये। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !