Madhya Pradesh employees Selection Board, bhopal
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के ऑनलाइन प्रश्न उत्तर जारी कर दिए हैं। आपत्ती अभ्यावेदन के लिए लास्ट डेट 24 जून 2023 घोषित की गई है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं।
MPESB Online Question/Answer Ojecttion- Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Combined Recruitment Test- 2023
- आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
- प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। लिंक अपलोड होने के पश्चात आपत्तियां लेने की दिनाँक 24/06/2023 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जावेगी।
- ESB द्वारा प्रश्न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम "की"(अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी।
- अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
ESB BHOPAL MPESB Online Question Answer Ojecttion Direct Link
कृपया यहां क्लिक करें। आप रीडायरेक्ट होकर ऑफिशियल वेबसाइट के Candidate Login(उम्मीदवार लॉग इन करें) पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां अपना रोल नंबर एवं TAC Code (आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है) सबमिट करके Online Question/Answer Ojecttion- Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Combined Recruitment Test- 2023 देख सकते हैं एवं अपने आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।