GWALIOR में लगातार दो दिन बिजली कटौती, पढ़िए आपकी कॉलोनी में कब से कब तक जाएगी

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश ग्वालियर शहर में गर्मी में घंटो कटौती फिर झेलना होगी। बिजली कंपनी ने अलग-अलग इलाकों में बड़ी बिजली कटौती की थी और अब फिर प्लान जारी कर दिया है। शनिवार और रविवार दोनों ही दिन बिजली कंपनी ने मेंटनेंस के लिए शटडाउन के शेडयूल जारी कर दिए हैं। शनिवार को चार से पांच घंटे कटौती रहेगी और रविवार को पांच घंटे का शेडयूल है। सप्लाई बंद का समय घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है।

शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
गुलमोहर सिटी, ओर्चिड ग्रीन, ग्रीन पार्क, अल्कापुरी, मेट्रो टावर वर्धमान टावर, एमपी सिटी कालेज, माडल टाउन, सिरोल गांव, बास्टन कालेज, एमपीबी कालोनी, ओहदपुर गांव मेट्रो टावर, सत्यम रेजीडेन्सी गार्डन होग, संगम रेवेन्यू बालाजी धाम आदि में कटौती होगी। शनिवार सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक : गौसपुरा नं-एक, दो, डा. साहनी के पीछे, हरिजन बस्ती, पोस्ती खाना, गोलपाड़ा, मैदाई मोहल्ला, अनाजगंज, गुदड़ी मोहल्ला, पच्छी पाड़ा, चूड़ी मार्केट, लोहा मंडी, कोटा वाला, मोहल्ला, खिड़की मोहल्ला आदि क्षेत्र।

रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
सिकन्दर कंपू, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाडी, सावरिया धाम, जैन कालोनी,पार्क चांदवाडी, बारहबीघा, प्रीतमपुर कालोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कालोनी, आनंद नगर, गडडे वाला मौहल्ला, गिरजा बाग, सैनिक कालोनी, शंकर कालोनी, बिरगईयों का पुरा, शिवशक्ति नगर, गोमती की फड़ी, माधौगंज, कबूतर हाट, जम्बूर खाना, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कालोनी, छह नंबर गली, कारवारी मोहल्ला, सतकुंअर कालोनी वाटिका बियर वार, नया पुरा, सिंधी कालोनी, मुर्गी फार्म, दुर्गा कालोनी गोमती की फड़ी, मेवाती नगर, सखी बिहार कालोनी, श्रीकृष्ण नगर-13 बटालियन, शीतला कालोनी हैदरगज, श्रीकृष्ण नगर आदि क्षेत्र, आपागंज, कुंअर का पुरा, समाधिया कालोनी, आपागज, हाथीखाना, मुडकटी माता, लाला का बाजार, बजारा साहब का नाला, कुम्हारों का मोहल्ला, अशोक स्तम्भ, संभाजी कालोनी, आंग्रे कालोनी, बेलदार पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैयद, जय श्रीराम कालोनी चार वर्कशाप, ढोलीबुआ का पुल, बाई साहब की परेड, पाटनकर का बाडा, लोहागढ़, गिरवाई थाना, 12 दुकानें, परमानंद आश्रम, वीरपुर पहाड़ी, माता वाली पहाड़ी, सिद्ध बाबा मन्दिर के पीछे गिरवाई गांव, आदिवासियों का पुरा, गिरवाई ताल, चाचा मुर्गी केन्द्र, विष्णु कालोनी, धोकलपुरा पंचमुखी नगर, न्यू शारदा बिहार, तिरुपति नगर, सांई विहार, हारकोटा, शीतल तिल्ली फैक्ट्री, सिद्ध बाबा,हनुमान मन्दिर, बाबा वाली पहाड़ी, मुस्कान फैक्ट्री आदि क्षेत्र में कटौती होगी।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!