BHOPAL NEWS- भाजपा पूर्व विधायक समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए पीसीसी कार्यालय पहुंचे

पिछले दिनों भाजपा नेता राव देशराज सिंह के सुपुत्र 500 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल आकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। फिर उनके रिश्तेदार बैजनाथ सिंह यादव 300 वाहनों के काफिले के साथ भोपाल आए और कांग्रेस में शामिल हो गए। आज भाजपा के एक और पूर्व विधायक प्रतापसिंह भोपाल पहुंचे हैं परंतु गाड़ियों के काफिले के साथ नहीं बल्कि पैदल चलते हुए। 

मध्यप्रदेश में दलबदल का सिलसिला 2019 से जारी

विजय राघवगढ़ विधानसभा के भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक श्री प्रताप सिंह ने कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उसी दिन सुनिश्चित हो गया था कि, श्री सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं। आज अपने समर्थकों के साथ भोपाल आए और पैदल चलते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचे। यहां कमलनाथ के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले 2019 से लेकर 2022 तक कांग्रेस पार्टी के बहुत सारे नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक साथ छोड़ रहे हैं

सन 2019 में जब श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे तो उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गए थे परंतु अब बहुत सारे सिंधिया समर्थक उनका साथ छोड़कर कांग्रेसमें वापस आ रहे हैं। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!