BHOPAL MASTER PLAN 2031 की अधिसूचना एवं ड्राफ्ट DOWNLOAD करने ऑफिशियल डायरेक्ट लिंक

Bhopal Samachar
0

Bhopal Development Plan 2031 draft download

संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल विकास योजना 2031 का प्रारूप जारी कर दिया गया है। दावे एवं प्रस्तुत करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। आधिकारिक अधिसूचना और हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में भोपाल मास्टर प्लान का ड्राफ्ट DOWNLOAD करने के लिए डायरेक्ट लिंक इसी न्यूज़ पर उपलब्ध कराई गई है। 

भोपाल विकास योजना 2031 का प्रारूप

नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 2 जून 2023 को मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें लिखा है कि, क्रमांक एफ 3-32/2020 / 18-5 :- एतद् द्वारा सूचना दी जाती है कि म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 (क्रमांक 23 सन् 1973 ) की धारा 18 की उपधारा (3) के अधीन संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा प्रस्तुत भोपाल निवेश क्षेत्र की प्रारूप विकास योजना 2031 में राज्य शासन द्वारा निम्नानुसार उपांतरण करने का निर्णय लिया गया है। अतः म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 की धारा 19 की उपधारा (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रस्तावित उपांतरणों का विवरण सूचना के माध्यम से प्रकाशित किया जा रहा है। उपांतरणों का विस्तृत विवरण मानचित्र के साथ वेबसाइट www.mptownplan.gov.in पर उपलब्ध है तथा उनका निम्नलिखित कार्यालयों में कार्यालयीन समय में अवकाश के दिन को छोड़कर सूचना प्रकाशन के दिनांक से तीस दिवस की कालावधि में निरीक्षण किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करके अधिसूचना का अवलोकन कर सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 

भोपाल मास्टर प्लान 2031 के महत्वपूर्ण बिंदु 

  • बड़ी झील के संरक्षण और संवर्धन पर जोर
  • बाघ भ्रमण क्षेत्र को संरक्षित करने जरूरी संशोधन
  • केरवा के जल भराव क्षेत्र के निर्धारण पर जोर
  • हथाईखेड़ा बांध का उत्तर पश्चिम इलाका हरित क्षेत्र
  • सड़कों की चौड़ाई 12 मीटर से 18 मीटर तक होगी
  • अरेरा कॉलोनी, चूना भटृटी, विजयनगर के लिए विशेष मापदंड
  • मेटो टीओडी व्यावसायिक कॉरिडोर बनाने पर फोकस
  • अवधपुरी से हथाईखेड़ा प्रस्तावित मार्ग निर्माण में संशोधन
  • अवधपुरी से हथाईखेड़ा मार्ग अब बनेगा 30 मीटर चौड़ा
  • ग्रामीण सड़कें 18 मीटर चौड़ी बनेंगी
  • कोलार रोड से बिलकिसगंज प्रस्तावित मार्ग में संशोधन
  • सतगढ़ी गांव की भूमि को सार्वजनिक-अर्द्धसार्वजनिक किया
  • हजामपुर की सरकारी जमीन औघोगिक क्षेत्र प्रस्तावित
  • नए मकान निर्माण के मापदंड हुए तय

Bhopal Development Plan 2031 draft download Direct Link

भोपाल मास्टर प्लान का नोटिफिकेशन, हिंदी भाषा में प्रारूप, अंग्रेजी भाषा में ड्राफ्ट, खसरा सहित जोन मैप, अन्य सभी प्रकार के नक्शे, भोपाल विकास योजना भाग 1, 2 और 3 हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में सहित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सभी प्रकार के दस्तावेज PDF FORMET में उपलब्ध हैं DOWNLOAD भी कर सकते हैं। 

भोपाल मास्टर प्लान की हार्ड कॉपी यहां से मिलेगी

मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल विकास योजना (प्रारूप)-2031 का प्रकाशन 2 जून, 2023 को कर दिया गया है। इसमें प्रस्तावित संशोधनों का विस्तृत विवरण मानचित्र सहित वेबसाइट www.mptownplan.gov.in पर उपलब्ध है। नागरिकों द्वारा इसका अवलोकन 30 दिन तक अवर सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग कक्ष क्रमांक 227 वी.बी.-2 द्वितीय तल मंत्रालय, आयुक्त भोपाल संभाग, कलेक्टर भोपाल, आयुक्त नगर निगम भोपाल और संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय भोपाल में कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है।

भोपाल मास्टर प्लान पर आपत्ति कहां जमा होगी

भोपाल विकास योजना (प्रारूप)-2031 में प्रस्तावित संशोधनों के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति या सुझाव देना हो, तो वह संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय भोपाल को कार्यालयीन समय में मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित होने की दिनांक 2 जून से 30 दिन के भीतर लिखित में प्रस्तुत कर सकेगा। राज्य शासन द्वारा इन पर विचार कर लागू किया जायेगा।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!