MP NEWS- बालाघाट में PHED के EE सस्पेंड, बिना टेंडर काम कराया और पेमेंट भी कर दिया

Madhya Pradesh Government news

मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय द्वारा बालाघाट के कार्यपालन यंत्री को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने बिना टेंडर की प्रक्रिया पूरी किए, ना केवल काम करवाया बल्कि पेमेंट भी कर दिया। सब कुछ बड़े पैमाने पर हुआ है जिसकी जांच चल रही है। जांच में कोई व्यवधान उपस्थित ना हो इसलिए। कार्यपालन यंत्री को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद कार्यपालन यंत्री के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू होगी।

अरुण श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खंड बालाघाट सस्पेंड

मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ-6/5/0003/2023/1/34 दिनांक दिनांक 29 मई, 2023 में लिखा है कि, श्री अरुण श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खंड बालाघाट को लालबर्रा समूह जल प्रदाय योजना, जिला बालाघाट के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने, प्रथम दृष्ट्या बड़ी राशि का अनियमित भुगतान करने एवं गंभीर अनुशासनहीनता तथा वित्तीय अनियमितता दृष्टिगोचर होने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है। 

सुश्री संजना जैन उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि, निलंबन अवधि में श्री अरुण श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय, मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, भोपाल परिक्षेत्र, भोपाल रहेगा। श्री अरुण श्रीवास्तव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। श्री श्रीवास्तव को आरोप पत्रादि पृथक से जारी किये जायेंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!