JABALPUR STATION से दो समर स्पेशल ट्रेन शुरू, पढ़िए कहां जाएंगी

NEWS ROOM
जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के यात्रियों की परेशानी और ट्रेन में इन दिनों भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर स्टेशन से समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है। इस दौरान जबलपुर से होकर दानापुर और सिकंदराबाद के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 

यह ट्रेन 16 मई को सुबह 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से दानापुर और सिकंदराबाद जाने वाली सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण टिकट मिलना आसान हो गया है। गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 03-03 ट्रिप एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गंंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 13, 20 और 27 मई को सिकंदराबाद स्टेशन से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 05.10 बजे, पिपरिया 06:20 बजे, जबलपुर 09:00 बजे, कटनी 10:30 बजे, सतना 12:25 बजे और रविवार को 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!