Best Low investment high profit business ideas
यदि आपके सपने बड़े हैं और आप भारत के किसी छोटे से शहर में बैठकर पूरी दुनिया में अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो यह यूनिक बिजनेस आइडिया आपके लिए परफेक्ट हो सकता है जिसके बारे में आज अपन डिस्कस करने जा रहे हैं।
Business Opportunity
दुनिया कितनी भी बदल जाए लेकिन महिलाओं का फैशन के प्रति लगाव कभी कम नहीं होता। यदि ज्वेलरी की बात करें तो कस्टम ज्वैलरी का मार्केट हर साल 7% की ग्रोथ दर्ज करा रहा है। साल 2021 में अकेले भारत में कस्टम ज्वेलरी का मार्केट साइज 125 करोड़ था। सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी यह है कि ज्वेलरी के मामले में आज भी दुनिया के सबसे अच्छे डिजाइन भारत में बनते हैं और भारत के डिजाइन पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं।
Business plan point to point
- 3D jewelry production शुरू करना है।
- 3D printer for jewelry वैसे तो ₹20000 में मिल जाता है परंतु सबसे अच्छा प्रिंटर लगभग ₹200000 में मिलता है।
- इस प्रिंटर से आप बारीक से बारीक ज्वेलरी डिजाइन बना सकते हैं।
- यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से चलता है और आप जितना भी क्रिएटिव सोच सकते हैं उतना क्रिएटिव डिजाइन बना देता है।
- बिजनेस के लिए काफी बेहतर होगा यदि ज्वेलरी डिजाइनिंग के लिए 1 से अधिक लोगों को नियुक्त किया जाए।
- अपने शहर के अलावा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पूरे भारत में बेच सकते हैं।
- कुछ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हैं जो आपके प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट में ले जाते हैं।
- आपको सिर्फ प्रोडक्ट बनाना है और उनकी शानदार फोटोग्राफी करनी है।
- हम आपको बता ही चुके हैं कि मिनी फोटो स्टूडियो ₹20000 में बन जाता है।
- नया डिजाइन बनाइए फोटो क्लिक कीजिए और दुनिया भर में वायरल कर दीजिए।
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रोडक्शन कॉस्ट बहुत कम लगती है। यदि कोई डिजाइन लोगों को पसंद नहीं आया तो कोई खास नुकसान नहीं होता। जबकि प्रोडक्ट का विक्रय मूल्य मटेरियल नहीं बल्कि उसके डिजाइन पर निर्भर करता है। लीगल डाक्यूमेंट्स में केवल बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन ही काफी है लेकिन ज्यादा पैसा कमाने के लिए प्रोडक्शन शुरू करने से पहले ई-कॉमर्स पोर्टल पर अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करना सीखना जरूरी है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।