मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने तहसीलदारों की प्रमोशन और तबादला सूची जारी कर दी है। इसमें 161 तहसीलदारों एवं भू अभिलेख अधीक्षकों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है जबकि 150 से ज्यादा तहसीलदारों के ट्रांसफर आर्डर जारी हुए हैं।
मध्य प्रदेश तहसीलदारों के प्रमोशन एवं ट्रांसफर लिस्ट
Revenue Department, MP से जारी आदेश दिनांक 25 मार्च 2023 में लिखा है कि, मध्य प्रदेश जूनियर प्रशासनिक भर्ती तथा सेवा शर्ते नियम 2011 के तहत गठित विभागीय छानबीन समिति की बैठक दिनांक 25 नवंबर 2022 की अनुशंसा के अनुक्रम में अंकित नायब तहसीलदारों को तहसीलदार पद का प्रभार सौंपा जाता है। इसी प्रकार तहसीलदारों एवं भू अभिलेख अधीक्षकों को डिप्टी कलेक्टर पद का प्रभार सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि, उनके प्रमोशन आदि के पत्र कलेक्टर कार्यालय से नहीं बल्कि मंत्रालय से जारी किए जाएं। आज मंत्रालय से लिस्ट जारी करके उनकी मांग पूरी कर दी गई है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।