Madhya Pradesh Government news for gram formers
भोपाल। मध्यप्रदेश में चने की पैदावार करने वाले किसानों के लिए गुड न्यूज़ है। सरकार ने चना खरीदी की लिमिट बढ़ा दी है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश के मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि इस के संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के चना किसान किसी भी उपार्जन केंद्र पर 1 दिन में 40 क्विंटल विक्रय हेतु ला सकते हैं। इससे पहले तक यह लिमिट 25 क्विंटल प्रतिदिन थी। उन्होंने बताया कि इस के संदर्भ में तत्काल आदेश भी जारी कर दी है। मंत्री श्री पटेल ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर इन्वेस्टमेंट एंड राइस सपोर्ट डिविजन की तरफ से जारी एक आदेश शेयर किया है।
इस आदेश में डिप्टी सेक्रेटरी संजय कुमार की ओर से बताया गया है कि यह राहत मध्य प्रदेश के किसानों को दी जा रही है जो रबी के सीजन 2022-23 के लिए है। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।