MP Karmchari news- 24 जिलों में शिक्षकों की जानकारी अपडेट नहीं, DPI ने लास्ट चांस दिया

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विषय और जन्मतिथि अपडेट करने के लिए 30 जनवरी 2023 को पहला परिपत्र जारी किया गया था। 13 मार्च 2023 तक मध्य प्रदेश के 52 में से 24 जिलो ने कोई अपडेट नहीं भेजा है। डीपीआई ने लास्ट चांस दिया है। इसके बाद सारा डाटा फ्रीज कर दिया जाएगा। 

श्री केके द्विवेदी संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के हस्ताक्षर से जारी सेकंड रिमाइंडर में बताया गया है कि, अलीराजपुर, अनूपपुर, बडवानी, भिण्ड, दमोह, डिण्डोरी, ग्वालियर, हरदा, इन्दौर, झाबुआ, मंडला, मन्दसौर, नर्मदापुरम, निवाड़ी, पन्ना रायसेन, रीवा, सतना, शाजापुर श्योपुर शिवपुरी सीधी सिंगरौली एवं उमरिया जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा कोई अपडेट नहीं भेजा गया है, जबकि इसके लिए लास्ट डेट दिनांक 6 मार्च 2023 घोषित की गई थी। 

अतः उपरोक्तानुसार शेष 24 जिलों को निर्देशित किया जाता है कि यदि उपरोक्त संशोधन हेतु आपके जिलें में कोई प्रकरण है तो दिनांक 16 मार्च 2023 तक निर्देशानुसार प्रस्ताव प्रेषित करें अथवा यह माना जायेगा कि आपके जिलें मे समस्त लोक सेवकों के विषय / जन्म तिथि सही दर्ज हैं और डाटा को फ्रीज कर दिया जायेगा। जिसके पश्चात किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा। यह अंतिम अवसर है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!