EPFO NEWS- सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक 25 को, पढ़िए कितनी ब्याज दर फिक्स होगी

Employees Provident Fund खाताधारक कर्मचारियों के लिए थोड़ा मायूस कर देने वाली खबर है। जहां एक तरफ बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत नहीं मिल रहे हैं। 

EPFO- कमाई बढ़ी लेकिन Interest rate नहीं बढ़ाई

एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन की सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस की बैठक 25-26 मार्च को आयोजित की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में भविष्य निधि खाता धारकों को दिए जाने वाले ब्याज की दर 8.1% बरकरार रखी जाएगी। उम्मीद थी कि बैंकों में फिक्स डिपॉजिट की दर में वृद्धि होने के बाद भविष्य निधि खाता की ब्याज दरों में वृद्धि होगी, परंतु फिलहाल ऐसा कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है जबकि EPFO इक्विटी में निवेश से कमाई बढ़ गई है। 

EPFO NEWS- 40 साल में सबसे कम ब्याज दर 

  • 2016-2017 में सेंट्रल ट्रस्टीज बोर्ड ने पीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी निर्धारित की थी। 
  • 2017-2018 में ये 8.55 फीसदी था। 
  • 2018-2019 में इसे एक बार फिर बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया गया था। 
  • 2019-2020 में ब्याज दर 8.50 फीसदी थी। 
  • 2020-21 में इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया था। 
  • 2021-22 में इसे घटाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया। 

यह ब्याज दर पिछले चार दशक में सबसे कम है। साल 1977-78 में ब्याज दर आठ फीसदी थी। तब भारत कई प्रकार के संकटों से जूझ रहा था। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });