किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए जरूरी होता है कि या तो आप मार्केट में First mover बन जाए या फिर Fast mover यानी या तो आप मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले सबसे पहले हो या फिर आपके पास माल की उपलब्धता सबसे ज्यादा हो। सेकंड ऑप्शन में पूंजी बहुत लगती है लेकिन फर्स्ट ऑप्शन में पूंजी कम लगती है और मुनाफा ज्यादा होता है। अपन आज एक ऐसे ही यूनिक बिजनेस आइडिया पर डिस्कस करेंगे।
मार्केट सर्वे और बिजनेस अपॉर्चुनिटी
इस बिजनेस में अपन को मार्केट सर्वे करने की जरूरत नहीं है। बंगलुरु, मुंबई, मैसूर, हैदराबाद और दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में बहुत तेजी से इसकी शुरुआत हो रही है और लोग काफी प्रॉफिट कमा रहे हैं। हमको केवल अपना बिजनेस मॉडल डिसाइड करना है। यदि आपके पास कैपिटल इन्वेस्टमेंट है। तब आप पब्लिक प्लेस पर एक दुकान से शुरुआत कर सकते हैं और यदि इतना पैसा नहीं है तो अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
New business plan- step by step
- Kunafa Corner शुरू करना है।
- Kunafa एक फूड प्रोडक्ट, इसे आप मिठाई भी कह सकते हैं लेकिन यह मिठाई से काफी अलग है।
- Kunafa की रेसिपी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी।
- अब तक बाजार में 80 से ज्यादा Kunafa वैरायटी मौजूद है।
- सबसे पहले अपने घर पर Kunafa बना कर दीजिए। मेहमानों को खिलाइए।
- मित्र रिश्तेदारों के अलावा कुछ ऐसे लोगों से फीडबैक लीजिए जिन्हें मीठा खाना पसंद है।
- Kunafa एक ऐसा फूड प्रोडक्ट है जो एक तरफ स्टूडेंट्स को बहुत पसंद आ रहा है और दूसरी तरफ खास मौकों पर डिनर के समय मेहमानों को परोसा जा रहा है।
- एक कुनाफा की कीमत लगभग ₹400 होती है और इसमें ₹200 का प्रॉफिट मार्जिन होता है।
- यदि 1 दिन में 25 Kunafa की मिनिमम बिक्री टारगेट अचीव हो जाता है तो 200x25= ₹5000 नेट प्रॉफिट आपका होगा।
- यदि आप जोमैटो-स्विग्गी के साथ काम शुरू करेंगे तो 25% उनको देना होगा।
- डायरेक्ट डिलीवरी करने पर पूरा प्रॉफिट आपका होगा और शुरुआत में डायरेक्ट डिलीवरी ही करनी चाहिए।
- जब तक आपके शहर में दूसरे प्रतिस्पर्धी लोगों को समझ में आएगा तब तक आप एक अच्छा प्रॉफिट बना चुके होंगे।
- Kunafa Corner में Kunafa के साथ-साथ और भी कुछ भी बिकेगा। वह आपका एक्स्ट्रा प्रॉफिट होगा।
Kunafa Corner आज की तारीख में मोटा मुनाफा कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है। इससे प्रॉफिट कमाकर आप अपना पूरा रेस्टोरेंट्स शुरू कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी रेसिपी कुछ इस तरीके से है कि इसे कोई बड़ी कंपनी फिलहाल नहीं बना पाएगी। जबकि यह एक हाई प्रोफाइल फूड प्रोडक्ट है। मार्केटिंग तो आप कर ही लेंगे लेकिन एक बात बताना जरूरी है कि इसकी पैकिंग इसकी शान के हिसाब से होनी चाहिए। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।