भारत में हर पांच में से एक बच्चे का जन्म सिजेरियन डिलीवरी से होता है। दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां हर तीसरा बच्चा सिजेरियन डिलीवरी से पैदा होता है। भारत की राजधानी दिल्ली में 60% से अधिक बच्चे सिजेरियन डिलीवरी से पैदा होते हैं। प्रश्न यह है कि नॉर्मल डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों में क्या अंतर होता है।
Advantages of normal delivery
डॉ निशा भाटिया बताती है कि, नॉर्मल डिलीवरी में शिशु को जन्म लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। पेट के भीतर शिशु के संघर्ष के कारण ही गर्भवती माता को लेबर पेन होता है। इसी संघर्ष के कारण कई ऐसे हार्मोन पैदा होते हैं जो जन्म के बाद शिशु के सामान्य जीवन के लिए अनिवार्य होते हैं। इसी संघर्ष के कारण शिशु के फेफड़े पूरी तरह से काम करना शुरू करते हैं और सबसे खास बात यह कि इसी संघर्ष के दौरान शिशु अपनी मां के पेट में बहुत सारे बैक्टीरिया के संपर्क में आता है। इन्हीं के कारण शिशु की इम्यूनिटी बढ़ जाती है और जन्म के बाद उसके जीवित रहने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
Disadvantages of cesarean delivery
स्वाभाविक है कि सिजेरियन डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों को संघर्ष नहीं करना पड़ता है इसलिए उनके अंदर ऊपर बताई गई सारी चीजें नहीं होती। सबसे ज्यादा सिजेरियन डिलीवरी जर्मनी में होती है। हर तीसरा बच्चा सिजेरियन डिलीवरी से पैदा होता है। वहां हुई एक रिसर्च में पाया गया कि नॉर्मल डिलीवरी से पैदा होने वाले बच्चों के लिवर में बीमारियों से लड़ने वाले बैक्टीरिया मौजूद थे जबकि सिजेरियन डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों के लिवर में बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया मौजूद थे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
इस आर्टिकल में निम्न प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध हैं
- Advantages of normal delivery
- Disadvantages of cesarean delivery
- c-section or normal delivery which is better
- Advantages and disadvantages of normal delivery
- Difference between normal and cesarean delivery
- C-section or normal delivery which is more painful
- c-section vs normal delivery pros cons
- Normal delivery vs C-section
- What is more painful C-section or natural birth?
- Which type of delivery is best?
- नॉर्मल या सिजेरियन डिलीवरी कौन सी बेहतर है?