Small Business Ideas- खाली दुकान से ₹50000 महीने कमाइए, कोई कंपटीशन नहीं

Low investment high profit business
की बात तो अपन रोज ही करते हैं परंतु आज Zero investment high profit business Ideas पर डिस्कस करेंगे। बाजार में कहीं भी जहां आने-जाने की अच्छी सुविधा हो। खाली दुकान से ₹50000 महीने की कमाई की जा सकती है। कोई मशीन लगाने की जरूरत नहीं है और प्रोडक्ट ऐसा है, जो कभी एक्सपायर नहीं होता। 

मार्केट सर्वे, प्रॉब्लम स्टेटमेंट एंड बिज़नेस अपॉर्चुनिटी

अपनी यादों को थोड़ा पीछे ले जाइए। हाल ही में दीपावली का त्यौहार मनाया गया है। लोगों ने अपने घर की सजावट के लिए काफी कुछ खरीदा। बहुत सारे प्रोडक्ट आपको याद आ रहे होंगे। इन्हीं में एक प्रोडक्ट है कारपेट। यह तीन प्रकार के होते हैं- Handmade carpets, Handloom carpets और Hand Tufted carpets. इनमें से हैंडमेड कारपेट सबसे महंगे होते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे कुछ लोग हर साल खरीदते हैं और कुछ लोग जिंदगी में एक बार खरीदने का सपना देखते हैं क्योंकि हैंडमेड कारपेट काफी महंगे होते हैं। दूसरी तरफ जो लोग हर साल हैंडमेड कारपेट खरीदते हैं उनकी प्रॉब्लम यह है कि पुराने कारपेट, जिनकी शेल्फ लाइफ काफी अधिक है, किसी काम के नहीं रह जाते। इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। 

New business plan- step by step 

  • Used Handmade carpets की दुकान खोलना है। 
  • सबसे पहले अपने शहर के हाईप्रोफाइल लोगों की लिस्ट बनाइए। 
  • उनसे संपर्क कीजिए और अपने बारे में बताइए। 
  • बिल्कुल जैसे ऑटोमोबाइल सेक्टर में होता है वैसा ही करना है। 
  • लोगों से उनके हाल ही में बदले गए हैंडमेड कारपेट लेंगे और उनके बिक जाने पर पेमेंट कर देंगे। 
  • यानी खरीदना नहीं है, अपनी दुकान में Used Handmade carpets डिस्प्ले करेंगे। 
  • अपनी पूंजी नहीं लगेगी और हाईप्रोफाइल लोगों के लिए अच्छी बात यह होगी कि उनका कारपेट कुछ तो कीमत देकर जाएगा। 
  • दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि, मिडिल क्लास के लोग ऐसे कारपेट खरीद पाएंगे क्योंकि उनके बजट में आ जाएंगे। 
  • हैंडमेड कारपेट, पूरी दुनिया में शान की बात होती है और सबसे अच्छी बात यह है कि दुनिया भर में 40% मार्केट शेयर भारत का है। 
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई कंपटीशन नहीं है। कृपया अपने बाजार का सर्वे करके देखें, इस प्रकार की कोई दुकान नहीं मिलेगी।

चलिए नफा नुकसान का हिसाब लगा लेते हैं

  • इस बिज़नेस में घाटा तो होना ही नहीं है क्योंकि चालू पूंजी नहीं लगेगी। 
  • सबसे सस्ते हैंडमेड कारपेट पर यदि केवल 25% कमीशन लिया तब भी ₹2000 के आसपास होगा। 
  • महीने भर में यदि 25 कारपेट बेच दिए तो ₹50000 का प्रॉफिट आसानी से हो जाएगा। 

सबसे अच्छी बात यह है कि अपनी दुकान खुल जाने के बाद लोग हैंडमेड कारपेट को खरीदना और बेचना तेजी से शुरू कर देंगे। प्रॉफिट बढ़ जाए तो राजस्थान और कश्मीर से नए हैंडमेड कारपेट लाकर बाय-बाय की गारंटी पर बेच सकते हैं। एक बार कोई ग्राहक बन गया तो सालों साल आता जाता रहेगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !