Small Business Ideas- मात्र 1 लाख में Cmc शुरू कीजिए, 30000 मंथली का प्रॉफिट हर महीने बढ़ता जाएगा

आज अपन एक ऐसे Low investment high profit business के बारे में डिस्कस करेंगे जो लगातार सुर्खियों में आता जा रहा है और इसका मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। अपन अपनी बिजनेस स्ट्रेटजी भी इसी के हिसाब से बनाएंगे। पहले कम पैसा लगाएंगे, जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे पूजा बढ़ाते चले जाएंगे। स्वाभाविक है अपना प्रॉफिट भी बढ़ता चला जाएगा। 

प्रॉब्लम स्टेटमेंट और बिजनेस अपॉर्चुनिटी

दुनिया में सबसे ज्यादा लोग नॉनवेज खाते हैं। भारत में भी नॉनवेज खाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। कुछ शाकाहारी परिवारों के बच्चे भी चोरी छुपे नॉनवेज खाते हैं। कुछ बीमारियों में डॉक्टर भी नॉनवेज खाने की सलाह देते हैं। शाकाहारी लोगों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या होती है। उनका अटूट विश्वास होता है कि अपने भोजन के लिए किसी जानवर को मारना पाप है। अब इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी आ गया है और यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी भी है। 

Business plan point to point

  • Cultured Meat Cart शुरू करना है। 
  • Cultured Meat को Synthetic meet भी कहा जाता है। 
  • यह एक ऐसा फूड प्रोडक्ट है जो गुण और स्वाद में नॉनवेज जैसा लगता है लेकिन इसके लिए किसी जानवर को मारना नहीं पड़ता। 
  • पूरी दुनिया में Cultured Meat की चर्चा हो रही है क्योंकि इससे वह सारे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, फाइबर, जिंक इत्यादि होते हैं जो नॉनवेज फूड प्रोडक्ट में पाए जाते हैं। 
  • Cultured Meat की कीमत भी थोड़ी कम होती है। 
  • यदि किसी और ने शुरू नहीं किया है तो अपना Cultured Meat Cart आकर्षण का केंद्र हो सकता है। 
  • जो लोग मांसाहारी हैं वह एक बार ट्राई करने जरूर आएंगे और शाकाहारी परिवारों के ऐसे लोग जो नॉनवेज का आनंद लेना चाहते हैं, वह तो रेगुलर हो जाएंगे। 
  • इसमें किसी भी प्रकार का चैलेंज नहीं है क्योंकि सभी प्रकार की टेस्टिंग हो चुकी है। 
  • अपने Cultured Meat Cart से लोगों को घर में उपयोग करने के लिए Cultured Meat भी बेचा जाएगा। थोड़ा प्रॉफिट उससे भी हो जाएगा। 
  • Cultured Meat Cart का सबसे बड़ा आकर्षण होगा आपका मेनू कार्ड। आप क्या बनाते हैं और वह कितना स्वादिष्ट है। 
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इधर मार्केट बढ़ता जाएगा और उधर आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा। 
  • भारत के कई शहरों में Cultured Meat Cart शुरू करने पर आपको फर्स्ट मूवर एडवांटेज में मिल जाएगा। 

इसमें घाटा होने की संभावना बहुत कम है। एक बढ़िया सा Food cart खरीदना है। जो कई प्रकार से काम आ सकता है और थोड़ा सा Cultured Meat खरीद कर शुरू कर देना है। 1 बाउल 250 ग्राम का तो बनेगा ही। दिन भर में ₹2000 की बिक्री बड़ी आसानी से हो जाएगी और उसमें ₹1000 का आपका प्रॉफिट बन जाएगा। सबसे अच्छी बात है कि मार्केट लगातार बढ़ रहा है। यही वक्त है जब शुरू किया जा सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !