MP karmchari news- नवीन संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान एरियर के भुगतान की अंतिम चेतावनी

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नवीन संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक डीपीआई को चेतावनी सहित अंतिम अवसर दिया गया है। इसके अलावा एरियर की राशि का भुगतान रोकने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है। 

संचालनालय लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी परिपत्र में लिखा है कि, नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक) को सातवें वेतनमान का भुगतान 01.10.2019 अक्टूबर पेड नम्बर 2019 से नगद तथा दिनांक 01.07.2018 से दिनांक 3009-2019 तक बढ़ी हुई राशि का भुगतान पाच किस्तों, प्रथम किस्त 2020-21 द्वितीय किस्त 2021-22, तृतीय किस्त 2022-23 चतुर्थ किस्त 2023-24 एवं पंचम किस्त 2024-25 में किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। दिनांक 8 2022 को प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट समीक्षा के दौरान नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग को तृतीय किस्त का भुगतान शत प्रतिशत किये जाने संबंधित प्रमाण पत्र समस्य संभागीय संयुक्त संचालकों से प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 

संचालनालय के पत्र क्रमांक 872 दिनांक 24 नवम्बर 2022 के द्वारा वेतनमान तृतीय किस्त का भुगतान शत प्रतिशत दिनांक 30.11.2022 तक किये जाने हेतु संभागीय सं संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी किये जाने हेतु एवं भुगतान प्रक्रिया में विलय करने वाले जिम्मेदार अधिकारि कर्मचारियों के तत्काल अनुशासनक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किये जाने हेतु पत्र जारी किया गया है। 

वर्तमान में भी कई आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा सातवें वेतनमान की एरियर राशि वेतन अनुमोदन नहीं होने के कारण एवं देयक प्रस्तुत नहीं किए जाने के साथ-साथ अन्य कारणों से भी ऐरियर भुगतान नहीं किए जाने का लेख किया है। जबकि संचालनालय से दिनांक 30.11.2022 तक भुगतान किये जाने एवं ऐरियर राशि भुगतान में विलंब करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। 

अतः संचालनालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में सातवें वेतनमान की एरियर राशि भुगतान नहीं किये जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अब तक क्या-क्या कार्रवाई की गई है, की जानकारी तत्काल संचालनालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें एवं अंतिम अवसर के तौर पर दिनांक 5 मार्च 2023 तक का सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान शत प्रतिशत कर भुगतान संबंधित प्रमाण पत्र संयुक्त संचालक द्वारा प्रस्तुत कर बजट शाखा ई-मेल budget-dpi@mp.gov.in एवं स्कूल शिक्षा विभाग का whatsaap Group "Divisional" पर दिनांक 06.03.2023 तक भेजा जाना सुनिश्चित करें। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !