इंदौर। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्ला फार्मेसी पर छापामार कार्रवाई की है। इंदौर पुलिस का दावा है कि शुक्ला फार्मेसी पर आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर भांग की गोलियां बनाई जा रही थी अर्थात दवा फैक्ट्री के नाम पर भांग की गोलियों की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।
लहरी मुनक्का इंदौर की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि, उन्हें एक इनफॉर्मर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर पुलिस थाना क्षेत्र के झाबुआ मल्टी के पास शुक्ला फार्मेसी में आयुर्वेदिक दवाइयां नहीं बल्कि लहरी मुनक्का के नाम से भांग की गोलियां बनाई जाती हैं। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई में 03 ड्रम में भरी सूखी भांग एवं 34 कार्टून लहरी मुनक्का भांग सहित कच्ची भांग को विक्रय के लिए गोलियां बनाने एवं पैकिंग करने हेतु कई तरह के मशीनें जप्त की गई है।
शुक्ला फार्मेसी संचालक रोशन लाल वैष्णव के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि शुक्ला फार्मेसी के संचालक रोशन लाल वैष्णव है। मौके पर शैलेश वैष्णव मिले जिन्होंने अपना परिचय फार्मेसी के संचालक रोशन लाल वैष्णव के भतीजे के रूप में दिया। शैलेश वैष्णव ने क्राइम ब्रांच के सामने भांग का कारोबार करने के लिए जरूरी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किए। इसलिए आप कारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।