MP NEWS- ग्वालियर के संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से खत लिखा

ग्वालियर।
मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को भी जारी रही। हड़ताल के चौथे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों ने रविवार को फूलबाग चौराहे पर धरना दिया। 

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने दो मांगों को लेकर अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखे। अपनी मांगों के संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला संयोजक कोमल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित किया जाए ।

इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हटाकर आउटसोर्स एजेंसी में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः एनएचएम में समायोजन किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए। इन को मांगों को लगातार कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!