MANIT BHOPAL NEWS- Phd के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट चांस

भोपाल।
 मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) भोपाल में PHD 18 डिपार्टमेंट्स ने ऑफर की है। एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए पीएचडी फॉर्म 11 दिसंबर तक भरे जाएंगे। इसके लिए मैनिट मैनेजमेंट ने चार कैटेगरी तय की हैं। संबंधित छात्रों को अपनी योग्यता के तहत इनमें एप्लाई करना होगा। एडमिशन के लिए मैनिट की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को सेल्फ अटेस्ट कर 11 दिसंबर तक असिस्टेंट रजिस्ट्रार एकेडमिक के पास जमा करना होगा। इसके बाद सिलेक्शन हाेगा। 22 दिसंबर को रिटर्न टेस्ट और 23-24 दिसंबर को इंटरव्यू होगा।

चार कैटेगरी में रेगुलर (फुलटाइम) रिसर्च स्कॉलर, स्पौंसर्ड रिसर्च स्कॉलर, जेआरएफ/ प्रोजेक्ट एसोसिएट्स, इंटरनल शामिल है। इंटरनल कैटेगरी में ऐसे फैकल्टी मेंबर्स शामिल हैं, जो मैनिट में कार्यरत हैं। इसके अलावा जेआरएफ एसोसिएट्स में ऐसे कैंडिडेट्स शामिल रहेंगे, जिन्हें किसी भी गवर्नमेंट एजेंसी से कम से कम तीन साल की फैलोशिप अवॉर्ड हुई हो। इन चारों ही कैटेगरी में एडमिशन के लिए किसी प्रकार का रिलेक्सेशन नहीं होगा। इंटरनल कैंडिडेट्स को भी एक्सटर्नल कैंडिडेट्स की तरह प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इंटरनल कैंडिडेट्स को भी एक्सटर्नल कैंडिडेट्स की तरह कोर्स वर्क पूरा करना होगा।

18 डिपार्टमेंट्स की लिस्ट

आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, बायोलॉजिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग, सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वाॅटर मैनेजमेंट, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी सेंटर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, ह्यूमेनेटीज एंड सोशल साइंसेस, मैनेजमेंट स्टडीज, मटेरियल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, मैथामेटिक्स बायो इंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशंस, मेकेनिकल, फिजिक्स शामिल हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!