भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा TIME TABLE FOR CLASSES AND EXAMINATIONS के अंतर्गत Schedule For MBA III Semester and MCA III & V Semester End Term Examinations Nov-2022 जारी कर दिया है।
मैनिट भोपाल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमसीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 21 नवंबर से प्रारंभ होगी और 25 नवंबर 2022 तक संचालित होगी। इसी टाइम टेबल में सेकंड शिफ्ट में एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 21 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 तक संचालित होंगी।
स्टूडेंट्स मैनिट भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम का अवलोकन कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा देते हैं। यहां क्लिक करने पर आप सीधे उस वेब पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर Schedule For MBA III Semester and MCA III & V Semester End Term Examinations Nov-2022 उपलब्ध है। PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।