ग्वालियर। मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के तहत माटी शिल्प (कुम्हारी) कारीगरों को राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें जिले के माटी शिल्प कलाकार भी भाग ले सकते हैं।
इस आवासीय प्रशिक्षण में खासतौर पर सेरेमिक उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण देने के लिये जिले के दो माटी शिल्पियों को चयनित किया जाना है। इसके लिये 23 जीडीए के सामने खेड़ापति कॉलोनी स्थित जिला हाथकरघा कार्यालय में संपर्क कर आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
ग्वालियर में डेंगू की चपेट में बच्चे
डेंगू की चपेट में अबतक 130 बच्चे आ चुके हैं। घर में बच्चों केा मच्छर से सुरक्षित रखने के लिए घरेलू उपाय करें। जिससे डेंगू के डंक से बच्चों व बुजुर्गों को बचाया जा सके। सोमवार को डेंगू की चपेट में 14 लोग आए जिसमें 8 बच्चे शामिल हैं।