मध्य प्रदेश के लोगों को नेपाली बियर उपलब्ध कराइए, BJP सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा- INDORE NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि मध्यप्रदेश में नेपाली बियर भी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने नेपाली बियर को मध्य प्रदेश की नई शराब नीति में शामिल करने की मांग की है। 

नेपाली बियर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: भाजपा सांसद

भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि नई आबकारी नीति में आदिवासी स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित महुआ शराब की तरह नेपाली बियर को सम्मिलित करने से इस वर्ग के लोगों को विधिमान्य तरीके से इसके निर्माण एवं व्यापार की अनुमति मिल सकेगी। राज्य सरकार बियर को मान्यता देती है तो इस समाज के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। इधर, वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सांसद का पत्र प्राप्त हुआ है। शासन इस पर विचार कर रहा है।

नेपाली बियर हल्का नशा करती है

यहां का एक ब्रांड छांग (तिब्बती) धुंधले रंग की कम अल्कोहल वाली मदिरा है, जिसे नेपाली बियर कहा जाता है। यह हल्की होती है, लेकिन नशा जरूर करती है। नेपाली लोग इसे अपने मेहमानों को प्रस्तुत करते हैं। नेपाली बियर ज्यादातर चावल से बनाई जाती है, जिसमें जड़ी-बूटियों का भी इस्तेमाल होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !