शिक्षा पोर्टल दुरुस्त करके ही शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएं: भदौरिया- MP karmchari news

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वर्तमान में शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकों के रिक्त पद जो दर्शाए गए है उनमें बहुत विसंगतिया है उन्हें दुरुस्त करके ही शिक्षकों के स्थानांतरण किये जायें। 

प्रेस विज्ञप्ति में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शिक्षा पोर्टल पर जो रिक्त पद या भरे पद दर्शाए गए है उनमें बहुत विसंगतिया है जिसके परिणाम सी एम राइज विद्यालयों से जिन शिक्षकों को अभी चॉइस फिलिंग के बाद ट्रांसफर किया गया है उनमें देखने को मिली है उसका खामियाजा शिक्षक भुगत रहे है क्योंकि जहाँ जगह रिक्त थी वहां शिक्षकों ने ट्रांसफर मांगा व उनका हो भी गया तथा उन्हें संबंधित विद्यालय से रिलीव भी कर दिया गया किंतु जब वे उस जगह जॉइनिंग देने पहुँचे तो उनको ये कह कर जॉइन नही किया गया कि यहाँ जगह रिक्त ही नही है पोर्टल अपडेट न होने से रिक्त दिख रही थी। 

ऐसी स्थिति में शिक्षक बीच मे ही लटक गया है व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन चक्कर लगा रहे है जबकि उनका उसमें कोई दोष नही है संघ के ये भी संज्ञान में आया है कि जगह होने के बाद भी पोर्टल पर नही दिख रही है साथ ही सेटअप में भी गड़बड़ी है आर टी ई के मान से कोई प्राथमिक स्कूल में 4 पद स्वीकृत होने चाहिए पर 3 ही बताकर शेष अतिशेष में डाल दिये गए है। 

म प्र राज्य कर्मचारी संघ इन विसंगतियों को पहले पोर्टल पर दुरुस्त करने के बाद ही शिक्षकों के स्थानांतरण किये जाने की मांग करता है तथा जो सी एम राइज शिक्षकों के प्रशासन की गलती के कारण स्थानांतरण हो गए है उन्हें उचित जगह स्थापित करने की मांग करता है ताकि वो वहा जाकर शिक्षण कार्य कराकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अपना योगदान दे सके तथा ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करता है जिनके द्वारा समय रहते पोर्टल दुरुस्त नही किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!