MP NEWS- मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की टंकियां चेक करें, राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश

Bhopal Samachar
भोपाल।
 मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने सभी कलेक्टर सह जिला मिशन संचालक को चिट्ठी लिखकर बताया है कि आपके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों की टंकियां चेक करवाएं। इस काम में लापरवाही ना करें। 

राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बताया गया है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय साडरा लांजी बालाघाट में पानी की टंकी में कीटनाशक पाया गया है। जहरीले रसायन युक्त पानी पीने से 27 विद्यार्थी बीमार हुए। इसलिए जरूरी है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पेयजल हेतु निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जाए। जितने भी अधिकारी स्कूलों में निरीक्षण करने जाते हैं वह पानी की टंकियों का निरीक्षण अवश्य करें। 

उल्लेख करना अनिवार्य है कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पेय जल प्रबंधन के मामले में आपराधिक स्तर की लापरवाही देखने को मिलती है। स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षक अपने लिए पीने का पानी घर से लाते हैं और विद्यार्थियों के लिए बनी पानी की टंकी की साफ-सफाई सालों तक नहीं होती। कई बार शरारती तत्व उसमें जहरीले रसायन मिला देते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!