अतिथि शिक्षकों ने मध्य प्रदेश के 52 जिलों में प्रदर्शन किया, तिरंगा रैली निकाली- MP karmchari news

शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों ने सभी 52 जिलों में प्रदर्शन किया, तिरंगा रैली निकाली और ज्ञापन दिया। अतिथि शिक्षकों ने जनता को बताया कि किस प्रकार उनके साथ अन्याय किया जा रहा है समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा। अच्छा रिजल्ट लाने के बाद भी नौकरी से निकाल दिया जाता है। 

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की मांगे क्या है 

समान कार्य समान वेतन के तहत नियमित शिक्षकों की तुलना में 90% वेतन दिया जाए। 
योग्यता एवं अनुभव के आधार पर स्थाई नियुक्ति दी जाए। 
जिस प्रकार शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण किया गया, उसी प्रकार अतिथि शिक्षकों का किया जाए। 
अतिथि शिक्षक जहां पर पदस्थ हैं, वहीं पर स्थाई किया जाए। 
12 माह का सेवाकाल और 62 वर्ष तक आयु सीमा निर्धारित की जाए। 

अतिथि शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम रैपुरा तहसील जिला पन्ना में सौंपा गया ज्ञापन।










#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!