बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर के बालक छात्रावास में नियम विरूद्ध तरीके से सामूहिक भोज के साथ नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन करने के आरोप में एकलव्य आवासीय बालक छात्रावास शाहपुर के अधीक्षक/प्राथमिक शिक्षक श्री इंद्रमोहन तिवारी एवं एकलव्य आवासीय कन्या छात्रावास शाहपुर की अधीक्षक श्रीमती दीपा डोंगरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
MP JOBS- शासकीय ITI में अप्रेन्टिस ड्राइव 24 अगस्त को
बैतूल। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में प्रॉक्टर एंड गेम्बल कंपनी मंडीदीप द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे से लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित किया गया है।
अप्रेन्टिसशिप के लिए फीटर, मशीनिष्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड से उत्तीर्ण अभ्यर्थी (महिला एवं पुरूष), जिनकी आयु 24 वर्ष तक है, अपने दस्तावेज की छायाप्रति लेकर संस्था में प्रात: 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं।