पुरानी पेंशन के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रणनीति बनाई- MP karmchari news

भोपाल
। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा मंडला की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में रानी अवंती बाई मंडला में आयोजित की गई बैठक में संभागीय पदाधिकारी प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला ब्लाक पदाधिकारियों की उपस्थिति में अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा विस्तारपूर्वक की गई। चर्चा में सर्वप्रथम क्रमोन्नति से वंचित अध्यापक शिक्षक संवर्ग को लाभ दिलाने क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को एरियर दिलाने नवनियुक्त शिक्षकों के एम्पलाई कोड प्रान नंबर बनवाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। 

15 अगस्त के बाद आंदोलन होगा

चर्चा उपरांत यह निर्णय निकल कर आया की स्थानीय समस्याओं को लेकर बार-बार ज्ञापन नहीं दिया जाएगा। प्रशासन को अनेकों बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है बैठक में निर्णय लिया गया की कलेक्टर महोदय के नाम एक अंतिम ज्ञापन संघ की ओर से सौंपा जाएगा जिसमें 10 दिवस का समय देकर समस्या का निदान करवाने की बात कही जाएगी। समस्या का निदान नहीं होने पर10 दिन के उपरांत संगठन आंदोलन में बैठेगा। 15 अगस्त के बाद होगा आंदोलन।

पुरानी पेंशन को लेकर हुआ मंथन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मंडला की बैठक में प्रस्ताव पास किया कि 2023 विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार यदि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन लागू नहीं करती है तो समस्त शिक्षक जगत इसका जवाब समय आने पर अवश्य देंगे।

संगठन ने बताया कि सरकार हमेशा अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आंदोलनों को कुचलने का प्रयास करती रही है पूर्व में अनेकों बार सरकार से मिलकर पेंशन के लिए चर्चा करने की बात कही गई किंतु सरकार के और अध्यापक शिक्षक संवर्ग के बीच मध्यस्थता करवाने वाले ही हमें गुमराह करते रहे। मध्यस्थता करवाने वाले स्वयं नहीं चाहते कि सरकार का कोई भला हो अब सरकार को सोचना है, पेंशन देना है अन्यथा नहीं।  संगठन में यह भी नारा बुलंद किया जो पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा। 

यह रहे उपस्थित
जयपाल झारिया अमित श्रीवास्तव संजीव वर्मा दिलीप शरणागत प्रवीण वर्मा जोध सिंह धुर्वे ,नरेंद्र सिंह चौहान,आराधना कुशवाह ,आराधना तिर्की,विपिन श्रीवास ,नारायण भवेदी, देवेंद्र ठाकुर ,चंद्रप्रकाश ,रजे सिंह ,मुकुंद चंदेला तुलसीराम बंदेवार ,सभाचंद भलावी ,शैलेंद्र कुमार, श्याम कुमार ,परसराम उइके ,दिलीप कुमार,  रविंद्र मरावी ,अंशुल झारिया, रेवाराम साहू, गणेश सिंह परते अमित चौरसिया ,राजेंद्र चौरसिया ,अंसार अहमद खान सेवन सिंह मरकाम ,अनिल मिश्रा, संतोष गायकवाड ,गौरी शंकर झरिया ,राम सिंह ,विशन वरकडे ,धनेश्वर झरिया, जय बैरागी, चंद्रभान धनगर, सुनील दुबे, दिनेश कांडरा मुस्तफा खान ,गणेश बागड़ी ,बसंत, गोविंद प्रसाद, रामकुमार ,अनिल,बसंत मिश्रा, अनुपम शुक्ला, अरुण कुमार सूर्यवंशी ,सुरेंद्र कुमार परते ,ओपी भारतीय ,एसएल कार्तिकेय ,रोशनलाल , राजकुमार परस्ते, संजय साहू अनिल दुबे ,दिनेश सिंहरहा, संजय कुमार तिवारी, सुभाष यादव ,इंद्रेश तिवारी, जगन्नाथ रजक ,अनिल मुरारी पुष्पराज सिंह ,मुकेश कुमार ,आशीष हरदा, बिपत यादव अमित श्रीवास्तव  ,अशोक बाजपेई ,प्रमोद दुबे, दुर्गेश खरे,संजय तिवारी ,भरत लाल,  राजेश बाजपेई, , संतोष झरिया सहित सैकड़ों अध्यापक शिक्षक उपस्थित रहे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!