Amazing Fact in Hindi- खट्टे मीठे संतरे के छिलके का रस आंखों में जलन क्यों करता है

बचपन में संतरे के छिलके का रस एक दूसरे की आँखों में तो सबने जरूर डाला होगा परन्तु क्या आप जानते हैं कि संतरे के छिलके में ऐसा क्या होता है, जिसके डालते ही हमारी आंखो में जलन होने लगती है। तो आइए आज 1 मिनट से भी कम समय में यह पता लगाने की कोशिश करते हैं। 

संतरे को इंग्लिश में Orange कहा जाता है जबकि इसका वानस्पतिक नाम (Botanical Name) सिटरस साइनेंसिस (Citrus sinensis) है जो कि फैमिली रूटेसी (Rutaceae) का सदस्य है। जबकि Citrus जीनस के अंतर्गत सभी खट्टे फ्रूट्स आते हैं जैसे -Lemons, Limes, Grapefruits,pomeloes आदि। इन सभी से सिट्रस फ्रूट्स में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। संतरा खाने से हमें कई प्रकार के फायदे होते हैं तथा संतरे को स्किन पर अप्लाई करने से भी बहुत सारे फायदे होते हैं। 

आज हम बात कर रहे हैं संतरे के छिलके की जिससे आँखों में डालते ही जलन होने लगती है। तो इसका कारण है इसमें पाया जाने वाला एक केमिकल जिसका नाम है लैमिनी (Laminee)। इसी के कारण हमारी आँखों में इतनी तेज जलन होती है और आपको जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि यह अत्यंत ज्वलनशील (highly Flammable) केमिकल है। यानी यदि हम आग पास ले जाएंगे तो ये आग को भड़काने का काम करेगा। 

इस लेख को पढ़ने के बाद आपने जाना 
  • संतरे का वैज्ञानिक नाम / वानस्पतिक क्या है? 
  • What is Scientific or botanical name of Orange? 
  • संतरे की फैमिली कौन सी है? 
  • What is the Family of Orange?
  • संतरे में कौनसा विटामिन पाया जाता है? 
  • which Vitamin is found in Orange?
  •  संतरे के छिलके में कौन सा केमिकल पाया जाता है? 
  • Which chemical is found in Orange Peel?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!