भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मूसलाधार बारिश और 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आज जारी किसान मौसम बुलेटिन एवं मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार 18 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी। फिलहाल मध्य प्रदेश के सभी नदी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। इन दिनों में हल्की वर्षा भी जलभराव का कारण बन रही है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- इन जिलों में बाढ़ और जलभराव का खतरा
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार राजगढ, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा एवं मंदसौर जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सावधान रहने की अपील की है। सभी यात्राएं स्थगित करने के लिए कहा है।
उपरोक्त के अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन एवं रायसेन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है यानी मौसम खराब होने की स्थिति में सभी कार्यक्रम एवं यात्राएं स्थगित कर दी जाए।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर एवं राजगढ के जिलों में बज्रपात होने का खतरा है।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी बरसात हुई
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा धुंधडका क्षेत्र में 19 सेंटीमीटर, शमशाबाद, नरसिंहगढ 18, जैसीनगर, गैरतगंज, रायसेन 17, बेगमगंज 16, सीहोर, राहतगढ 15, नटेरन, पचमढी, बडौद, विदिशा, पिपरिया 14 खिलचीपुर जावरा, बाडी, भोपाल सिटी, नवीबाग, घंसौर, सुवासरा, चाचोड़ा, बरेली, अशोकनगर, कोलार 13, डोलरिया, बैरागढ़, बुधनी, पचोर, गौहरगंज, पिपलोदा, एवं श्यामपुर क्षेत्र में 12 सेंटीमीटर दर्ज की गई।